सीरिया में विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति असद भी शायद देश छोड़ चुके हैं. इस दौरान, इस्राइल की चिंता बढ़ गई है. पर क्यों आइये जानते हैं.
सीरिया में विद्रोहियों एक बार फिर सत्ता पर भारी पड़ने लगे हैं. खबरें हैं कि राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है. तमाम घटनाक्रमों की वजह से अब इस्राइल को भी डर सता रहा है. आशंका है कि लेबनान, गाजा के बाद अब सीरिया से भी उसके ऊपर हमला हो सकता है. इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस्राइल-सीरिया में बढ़ रहे तनाव पर चिंता व्यक्त की है. दरअसल, सीरियाई सशस्त्र बलों ने गोलन हाइट्स इलाके के बफर जोन में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों पर हमला कर दिया है. इस वजह से इस्राइल को गोलन हाइट्स पर मौजूद अपने लोगों की चिंता हो रही है.