सुखबीर बादल व अन्य की आज से तख्त केसगढ़ साहिब में शुरू होगी धार्मिक सजा

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (बादल) नेता सुखबीर सिंह बादल व अन्य नेता आज से तख्त केसगढ़ साहिब में धार्मिक सजा भुगतेंगे। इससे पहले इन सबने दरबार साहिब में दो दिन की सजा पूरी की।
दरबार साहिब परिसर में बुधवार को हुई गाेलीबारी के बाद तख्त केसगढ़ साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरबार साहिब के बाहर सजा भुगतने के दाैरान खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चाैड़ा ने सुखबीर बादल पर गोली चलाई थी।
तख्त केसगढ़ साहिब में सजा शुरू करने के दौरान सुखबीर बादल व सुखदेव सिंह ढींडखा सेवादार की पोशाक पहनेंगे। हाथों में भाला थामेंगे और गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे। एसजीपीसी टास्क फोर्स भी सुखबीर बादल के इर्द-गिर्द तैनात रहेगी।
पंजाब के डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि तख्त केसगढ़ साहिब व अन्य उन सभी स्थानाें की सुरक्षा का रिव्यू किया गया है जहां-जहां सुखबीर बादल व अन्य नेता धार्मिक सजा पूरी करेंगे। गुरु घर की मर्यादा के अनुसार सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com