ऐतिहासिक चटर्जी परेड ग्राउंड फतेहगढ़ में सिख लाई रेजिमेंट के अग्निवीरों ने देश की सेवा करने की शपथ ली 

लखनऊ/फतेहगढ़: सिख लाई रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ का ऐतिहासिक चटर्जी मैदान 03 दिसंबर 2024 को अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड का गवाह बना। कर्तव्य, उत्साह और जोश से भरे 189 अग्निवीर उनका 31 सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए। अग्निवीर लवप्रीत सिंह ने पासिंग आउट परेड का नेतृत्व किया। सिख लाई रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एमके जैन ने परेड की समीक्षा की, जिसमें अग्निवीरों के बीच ड्रिल, टर्नआउट, अनुशासन और जोश के उत्कृष्ट मानकों का प्रदर्शन किया गया।

परेड को संबोधित करते हुए सेंटर कमांडेंट ने सिख लाई रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि आप सभी को अपने पूर्वजों की तरह सफल बनना है और हमेशा सच्चे दिल से मातृभूमि की सेवा और रक्षा करनी है। सेना देश का गौरव है इसलिए आपका आचरण, अनुशासन और योग्यता दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत होनी चाहिए। उन्होंने अग्निवीरों को युद्ध की नई तकनीकी विकास के प्रति सचेत रहने की सलाह दी और बताया कि भविष्य के युद्ध नई तकनीक पर ही आधारित होंगे, इसलिए तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका को कभी नकारा नहीं जा सकता।

प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीर लवप्रीत सिंह को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ, अग्निवीर साहिलप्रीत सिंह को फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ, अग्निवीर कुलवंत सिंह को शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ और अग्निवीर प्रियांशु पाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सेंटर कमांडेंट द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। सेंटर कमांडेंट से मेडल पाकर जवान उत्साहित दिखे। पासिंग आउट परेड के मौके पर सिख लाई रेजिमेंट सेंटर के अधिकारी और विभिन्न राज्यों से आए अग्निवीरों के परिजन भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com