ट्रेन में बिना रिजर्वेशन यानी जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के रेलवे जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाला है. क्योंकि रेलवे एसी1, एसी2 और एसी3 कोचों की संख्या बढ़ाने के बजाए जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है.
ये जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी. रेल मंत्री ने अपने बयान में कहा कि आने वाले साल में उन यात्रियों को सुविधाएं मिलने वाली हैं जो लोग बिना रिजर्वेशन यानी ट्रेन के जनरल कोच से सफर करते हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.
ट्रेनों में लगाई जाएंगी 1000 सामान्य बोगी
संसद में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, रेलवे आज आज जनरल कोच बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रहा है. एसी1, एसी2 या एसी3 कोच की संख्या बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के आखिर तक रेलवे नेटवर्क में 1,000 जनरल कोच जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही 10,000 जनरल कोच के उत्पादन के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.
रेलवे स्टेशनों का भी किया जा रहा पुनर्विकास
इसके साथ ही रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत पुनर्विकास परियोजना चला रहा है. जिसके तहत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. जिसे दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है.
रेलवे का स्टेशनों के विकास पर जोर
बता दें कि इस परियोजना के तहत रेलवे देश के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर रहा है. इस परियोजना पर रेलवे को कुल 700-800 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके साथ ही रेलवे को कुछ अन्य का पुनर्निर्माण करने के लिए 100-200 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि एक बार ये परियोजना पूरी हो जाए, तो ये लोगों की उम्मीदों को भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और उनका आधुनिकरण करना है.