तेजस्वी फिर से शुरू करेंगे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से मिलकर जानेंगे क्षेत्र की समस्याएं

मुंगेर। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को फिर से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। वह मुंगेर से तीसरे चरण की यात्रा शुरू कर रहे हैं। पहले दिन वह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे उस यात्रा को पहले ही पूरा कर लेना चाहते थे, लेकिन झारखंड में चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर सकें।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर रहते हैं, क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर क्या समस्या है, उनसे फीडबैक मिलेगा, चुनाव के पूर्व पार्टी जो घोषणा पत्र जारी करेगी, उसमे इन समस्याओं को स्थान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बिजली बिल से परेशान हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली बिल से लोग परेशान हैं। हमलोगों ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगर हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने लोगों को यह भी भरोसा दिया कि यही नहीं इस सरकार से भी हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को हम लोग जनता की समस्या दूर करने के लिए मजबूर करेंगे।

तेजस्वी ने फिर से एक बार रोजगार और नौकरी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि 17 महीने में हमलोगों ने पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरी देकर दिखाई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा कि अच्छी बात है कि वे यात्रा पर निकल रहे हैं। हालांकि उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी यात्रा में 200 से 250 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ रहा हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले चार दिनों तक वे मुंगेर प्रमंडल के जिलों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। यात्रा के अगले चरण में 15 दिसंबर को सुपौल, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार एवं 22 दिसंबर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com