बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी जाएगी सुर श्रद्धांजलि

लखनऊ, 4 दिसंबरः योगी सरकार की तरफ से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। योगी सरकार के निर्देशन में संस्कृति विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। भारत रत्न डॉ. आंबेडकर को सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही मुंबई व अन्य प्रांतों के कलाकार भी संविधान व बाबा साहेब से जुड़ी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में शाम चार से रात्रि आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा।

मुंबई की रसिका-कृतिका बोरकर व राहुल हरिभाऊ दांगड़े की होगी प्रस्तुति

बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि होगी। इसमें मुंबई की रसिका-कृतिका बोरकर व टीम की तरफ से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। दोनों बहनों की तरफ से यहां प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही औरंगाबाद के राहुल हरिभाऊ दांगड़े अनविलकर भी अपने स्वर से बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्ति पर गायन प्रस्तुत करेंगे।

यूपी के कलाकारों को भी मिलेगा मंच

महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मेजबान उत्तर प्रदेश के कलाकारों को भी मंच मिलेगा। इसमें आगरा की देवेंद्र एस मंगलामुखी का भी कार्यक्रम होगा। किन्नर समाज की यह कलाकार कथक नृत्य नाटिका की भावविभोर प्रस्तुति से दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मुखातिब कराएंगी। इसके साथ ही लखनऊ के रामायण व भदोही के रमेश भावरा बाबा साहेब पर अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। लखनऊ की सुश्री जूही कुमारी की नृत्य नाटिका होगी। लखनऊ के ही संतोष कुमार व महराजगंज के राजाराम भारती बाबा साहेब पर गायन की प्रस्तुति देंगे। लखनऊ के ही धनंजय पासवान भी गायन के जरिए बाबा साहेब, संविधान से जुड़े तथ्यों पर गायन के जरिए प्रस्तुति देंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com