पिछले 12 दिनों से महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर महाराष्ट्र के अगले सीएम कौन होंगे? 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद से महायुति में लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर होड़ मची हुई है.
महायुति दल की बैठक के बाद सीएम नाम की घोषणा
वहीं, जैसे-जैसे दिन बीतते गए, मुख्यमंत्री पद की रेस में सिर्फ दो नाम बच गए. पहला नाम बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का और दूसरा नाम एकनाथ शिंदे का. वहीं, अब एकनाथ शिंदे को भी सीएम रेस से बाहर माना जा रहा है और फडणवीस को ही महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आज महायुति के विधायक दल की बैठक के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
बीजेपी के पर्यवेक्षक पहुंचे मुंबई
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षण नियुक्त किया है. आज सुबह-सुबह सीतारमण मुंबई पहुंच चुकी है. 10.30 बजे के बाद विधायक दल की बैठक भी शुरू हुई. देवेंद्र फडणवीस, पंकजा मुंडे, विनोद तावड़े भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. वहीं, सीएम नाम की घोषणा से पहले नागपुर में फडणवीस के समर्थन में पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं.
महाराष्ट्र नई सरकार का फॉर्मूला तय
सूत्रों की मानें तो नई सरकार के लिए फॉर्मूला भी तय किया जा चुका है. नई सरकार में बीजेपी को 22 मंत्रालय, शिंदे को 11 और पवार को 10 मंत्रालय दिए जा सकते हैं. वहीं, पिछली सरकार की तरह इस बार भी महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
महायुति की प्रचंड जीत
इस दौरान सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम भी अपने पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर से कई दिग्गज और बड़े नेता शामिल होंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया.