नोएडा में धारा 133 भी लागू है. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हाई अलर्ट है. आपको बता दें आज किसानों ने दिल्ली कूच की बात कही थी, जिसके बाद से नोएडा गौतम बुद्ध नगर पुलिस पूरी तरीके से हाईअलर्ट पर है.
नोएडा से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकपोस्ट लगा दिया है. पुलिस की भारी तैनाती है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती है, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. दरअसल, किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. ऐसे में किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है.