महाकुंभ के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने में जुटी पीडब्ल्यूडी टीम

प्रयागराज। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पूर्व महाकुंभ 2025 की तैयारियों को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है और पांटून पुलों के साथ-साथ सड़कों के रेनोवेशन के काम में भी तेजी देखने को मिल रही है।

अब तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से 27 रोड्स का रिन्यूअल किया जा चुका है। जबकि, बाकी रोड्स के रिन्यूअल का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह 17 रोड्स के सौंदर्यीकरण का कार्य भी 5 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी के पास कुल 89 परियोजनाएं हैं, जिसमें से करीब 60 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष 10 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एके. द्विवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को कुल 92 रोड्स का रिन्यूअल करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें विभाग की ओर से अब तक 27 रोड्स का रिन्यूअल किया जा चुका है। शेष रोड्स का रिन्यूअल भी पीएम मोदी के आगमन से पूर्व 10 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चल रहे हैं और सभी तरह के रॉ-मैटेरियल की सप्लाई साइट्स पर पूरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 488 किमी. चेकर्ड प्लेट्स बिछाने के लिए सप्लाई पूरी हो चुकी है। रेत की वजह से थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। कोई भी काम निर्धारित लक्ष्य से पीछे नहीं चल रहा है, बल्कि पूरी तैयारी है कि लक्ष्य से पहले ही कार्य को फाइनल कर लिया जाए।

उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी को 17 रोड्स के ब्यूटीफिकेशन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसको पूर्ण करने का लक्ष्य 10 दिसंबर दिया गया था। हालांकि, पीडब्ल्यूडी समय से पूर्व ही यानी 5 दिसंबर तक कार्य पूरा कर लेगा।

इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, फाफामऊ-सहसो रोड का कार्य भी समाप्ति की ओर है, जबकि 15 जंक्शंस भी कंप्लीट हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के पास मेला क्षेत्र की 6 परियोजनाएं हैं, जो कि 10 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी।

वहीं, मेला क्षेत्र के बाहर की 83 परियोजनाएं हैं, जिनमें अधिकांश पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम रिव्यू कर रहे हैं कि इनमें से कितनी परियोजनाओं को पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित कराना है। जल्द ही इसका निर्णय ले लिया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com