भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं देने के बाद टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की काफी आलोचना की गई। उन्हें इस बारे में सफाई भी देना पड़ी, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही बताते हुए कहा कि धौनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला एकदम सही है।
अजीत अगरकर ने कहा कि भारतीय टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए धौनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला बिल्कुल ठीक है। अगला टी 20 विश्व कप 2020 में खेला जाना है और इसे ध्यान में रखते हुए टीम में युवा विकेटकीपर को मौका दिया जाना चाहिए जिसके लिए रिषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं। विश्व कप से पहले रिषभ को मौका मिलना चाहिए जिससे कि वो पूरी तरह से परिपक्व हो सकें। किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन के लिए सिर्फ उसका प्रदर्शन ही मापदंड होना चाहिए। टी 20 क्रिकेट में धौनी के आंकड़े काफी निराश करने वाला रहा है और सिर्फ अपनी पहली उपलब्धि और नाम की वजह से वो टीम का हिस्सा बने नहीं रह सकते।
धौनी इस वक्त भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं जहां उनका बल्ले से प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है। विकेट के पीछे वो अब भी कमाल के हैं। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो अगले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। गावस्कर ने भी कहा है कि धौनी टीम के लिए अहम हैं और विराट को उनकी जरूरत है। वैसे धौनी पर इस बात का दबाव है कि वो बल्लेबाजी में अच्छा कर अपनी फॉर्म में वापसी कर लें। विश्व कप से पहले भारत को अब ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलने हैं ऐसे में धौनी की ये कोशिश जरूर रहेगी कि वो अपनी फॉर्म पा लें और इंग्लैंड में अगले विश्व कप में अच्छी बल्लेबाजी करें।