शिवपाल ने दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव, सौंपा पार्टी का झंडा
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को अचानक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंच गये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सपा संरक्षक के कार्यालय पहुंचते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गयी। शिवपाल ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव मंच से दिया। मुलायम ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाओ, उसमें देखा जाएगा। इस मौके पर शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को पार्टी का झंडा सौंपा। शिवपाल ने कहा कि तीन बार इजाजत लेकर अपनी पार्टी बनाई है। लोहिया और गांधीवादी को लोगों को जोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। महिलाओं को आगे बढ़ाने और किसानों की लड़ाई की बात होगी। सभी के हक की बात होगी। मुलायम ने जो संदेश दिया है, उसी को लेकर आगे बढ़ेंगे। हमने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है, उसे राष्ट्रीय सम्मेलन में और मजबूती के साथ रखा जाएगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है और अब आपको इसी में रहना है। बताया जा रहा है कि इस पर नेताजी बोले- ठीक है। नेताजी की सहमति पर शिवपाल फिर बोले, आपको इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है। हम आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव करते हैं। इस प्रस्ताव का सबने एक सुर में समर्थन किया। शिवपाल ने कहा कि जहां समाजवादी लोग हैं वहीं नेता जी हैं। इस पर मुलायम ने राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने के लिए कहा। जवाब में शिवपाल ने कहा कि 15 दिन में राष्ट्रीय सम्मेलन कर लेंगे। गौरतलब है कि शिवपाल के समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद मुलायम सिंह भाई और बेटे दोनों को साधने में लगे हैं। वह सपा के मंच पर भी जा रहे हैं और शिवपाल के साथ भी नजर आ रहे हैं। शिवपाल भी मुलायम को अपने पक्ष में दिखाते नजर आ रहे हैं।