प्रेमी की मानसिक प्रताड़ना ने ली पायलट की जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के पवई पुलिस थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की मौत के लिए उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सृष्टि ने 25 नवंबर की रात अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया और पुलिस ने इस मामले में सृष्टि के पिता की शिकायत के आधार पर आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।

सृष्टि और आदित्य के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन आदित्य की ओर से लगातार मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा था। आदित्य ने सृष्टि पर अपने तरीके से जीवन जीने का दबाव डाला था, जिससे वह परेशान हो गई थी। कभी शाकाहारी खाने का दबाव, कभी शॉपिंग के दौरान विवाद तो कभी नॉनवेज खाने को लेकर झगड़े हुए थे। आदित्य को नॉनवेज खाना पसंद नहीं था और नॉनवेज खाने पर उसने सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था।

सृष्टि के पिता ने बताया कि आदित्य के व्यवहार में लगातार बदलाव आ रहा था, जो सृष्टि के लिए मानसिक रूप से बेहद कठिन था। एक बार गाड़ी में शॉपिंग के लिए हुए विवाद के दौरान कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद आदित्य ने गुस्से में आकर सृष्टि को बीच रास्ते में छोड़ दिया था और सृष्टि को अपनी सहेली की मदद से घर लौटना पड़ा।

इसी बीच, आदित्य की बहन की शादी तय हुई तो उसकी बहन की शादी मे जाने के लिए इस कदर दबाव बनाया कि दोनों में फिर कहासुनी हो गई और आदित्य ने 12 दिनों से सृष्टि को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद से सृष्टि काफी परेशान थी। 25 नवंबर की रात को, सृष्टि ने आदित्य को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है। आदित्य ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी कि वह जल्दी लौटेगा, लेकिन जब वह सृष्टि के घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बंद था। चाभी वाले की मदद से जब उसने दरवाजा खोला, तो सृष्टि का शव पंखे से लटका हुआ पाया।

सृष्टि ने अपनी जान लेने के लिए डेटा केबल का इस्तेमाल किया था। सृष्टि के पिता ने आदित्य पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com