: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइली इलाकों में कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इसके कुछ घंटों बाद ही इजराइल ने हिजबुल्लाह पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमला कर लिया. इजराइल की ओर से लेबनान में में किए गए हमले में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की. इस हमले में कई बहुमंजिला इमारतें नष्ट हो गईं और 29 लोग मारे गए हैं.
हिजबुल्लाह के दर्जनभर ठिकानों का बनाया निशाना
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि इजराइली वायु सेना ने दहिह और बेरूत में स्थित 12 हिजबुल्लाह कमांड सेंटरों पर हमला किया है. इन हमलों में हिजबुल्लाह की खुफिया इकाई, तट से समुद्र तक मार करने वाली मिसाइल इकाई और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग की जाने वाली साइटों को निशाना बनाया गया है. जहां से सीरिया के माध्यम से ईरान से लेबनान में हथियारों की तस्करी की जाती थी.
हिजबुल्लाह का आतंक का अड्ढा थे कमांड सेंटर
आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्लाह इन कमांड सेंटरों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, कमांड करने और उन्हें अंजाम देने के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में सक्रिय आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि की निगरानी करने के लिए कर रहा था. इस बीच, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमलों में 20 लोगों की मौत हुई है.
युद्धविराम की कोशिशों के बीच हमले जारी
इजराइल की ओर से बेरूत पर किया गया हवाई हमला देश भर में कई हमलों में से एक है, क्योंकि युद्धविराम की कोशिशों के बीच इज़राइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपना आक्रामक सैन्य अभियान जारी रखा है. आईडीएफ ने पुष्टि की कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में उसके हमलों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया.
इजराइल ने दिया इमारतें खाली करने का आदेश
इस बीच इज़रायली सेना ने नागरिक क्षति को कम करने के लिए क्षेत्र में कई इमारतों को खाली करने के आदेश जारी किया है. वहीं प्रभावित लोगों ने भारी बमबारी की सूचना दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले रविवार को भी इसी तरह के हवाई हमले के बाद मध्य बेरूत पर इजरायली हवाई हमलों में इजाफा देखा गया. जिसमें हिजबुल्लाह के एक प्रवक्ता की मौत हो गई थी.