नक्स​लियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक घायल

एम्बुंश में फंसे मीडियाकर्मी, गोली लगने से दूरदर्शन के फोटोग्राफर की भी मौत

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक और बड़ा नक्सली हमला होने की जानकारी मिल रही है। दंतेवाड़ा में मंगलवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। हमले में एक मीडियाकर्मी की भी मौत हो गई है। मुठभेड़ दंतेवाड़ा के अरनपुर गांव के नीलवाया के जंगल में हुई है। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप और एक सहायक आरक्षक मंगलराम शहीद हो गए हैं एवं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मीडियाकर्मी भी एम्बुंश में फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पहुंच गए हैं। इस बारे में डीआईजी पी.सुन्दर राज ने बताया कि शहीद हुए जवान चुनाव कार्य में लगी टीम की सुरक्षा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी टीम के वापस लौटने के बाद ही मिलेगी। नक्सली हमले में दिल्ली से आई दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम में शाामिल फोटोग्राफर अच्युतानंद साहू की भी गोली लगने से मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com