कांग्रेस विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरान ने कहा कि देश, राज्य और राज्य के लोग देख रहे हैं कि इंडी गठबंधन की पार्टियां प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की हैं। हम प्रचंड बहुमत से आए हैं और 81 में से 56 सीटों को जीते हैं। इस बार चुनाव में जीत ऐतिहासिक रही।
सरकार गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले विधायक दल का नेता चुनना है। हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। इसके बाद गठबंधन के सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गठबंधन की सरकार में कांग्रेस की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चार लोग हैं और उसी की दावेदारी रहेगी। कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेता इसका फैसला करेंगे।
चुनावी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को बोलने का पूरा अधिकार है और वो बोलते रहे। लेकिन उनके मुद्दे जमीनी नहीं थे, वो हमेशा हवाई किला बनाते रहे। इसलिए स्थिति यह बनी की लोगों ने उनको नकार दिया।
मुफ्त योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई रेवड़ी नहीं है, बल्कि हम जनता को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीबों का आय बढ़ा रहे हैं। जिस घर पहले आय न के बराबर था, वहां पर पेंशन के माध्यम से हम 5,000-6,000 दे रहे हैं, तो लोग इससे खुश हैं और हम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं।
बता दें कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था, वहीं इसके चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें इंडी गठबंधन जरूरी बहुमत के आंकड़े 41 से कई अधिक 56 सीटों पर जीत दर्ज की।