कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कारोबारियों से संवाद किया। आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने कारोबारियों की बात सुनी और अपनी बात भी रखी। राहुल ने कहा कि जो कांग्रेस का घोषणा पत्र है वो आपका घोषणा पत्र है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी जो आप लोगों ने कहा वो हम अपने घोषणा पत्र में डालें। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया।
इसके पहले राहुल गांधी ने एक होटल में मीडियाकर्मियों से चर्चा की। करीब 60 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रत्येक टेबल पर जाकर आमंत्रितों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी ने इस दौरान लगभग सभी प्रश्नों के जवाब दिए। राहुल गांधी ने यहां पनामा पेपर्स मामले में कहा कि यूपी, एमपी, गुजरात और छत्तीसगढ़ में इतना भ्रष्टाचार है कि उन्हें कनफ्यूजन हो गया था।