नई दिल्ली : सीबीआई रिश्वत कांड मामले में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच करने वाले सीबीआई अधिकारी अशोक कुमार बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बस्सी ने अपना ट्रांसफर दिल्ली से पोर्टब्लेयर करने के फैसले को चुनौती दी है। आज इस याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो कोर्ट ने कहा कि इस याचिका पर तय प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी। बस्सी ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने राकेश अस्थाना के खिलाफ काफी सारे सबूत, दस्तावेज, फोन रिकॉर्ड, व्हाट्सएप मैसेज इकट्ठे किए हैं। बस्सी ने पूरे मामले की एसआईटी से जांच की मांग की है। आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के बाद नवनियुक्त सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने कई अधिकारियों का तबादला किया था जिसमें एके बस्सी को दिल्ली से पोर्टब्लेयर ट्रांसफर कर दिया गया।