दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है. लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण झेलना पड़ रहा है. बीते कुछ दिनों से हवा प्रदूषित हो चुकी है. दिल्ली सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में ग्रेप-1 लागू किया गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में दो दिनों से हल्का सुधार दर्ज हुआ है. हालांकि, दिल्ली का AQI अब भी खतरनाक श्रेणी में है.
पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश
दिल्ली की हवा को सुधारने के लिए दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तत्काल ऑनलाइनव बिक्री बंद करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के ग्राहकों को पटाखे बेचने से मना किया गया है. दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को आदेश दिए कि दिल्ली में एक जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, भंडार और उन्हें फोड़ने पर प्रतिबंध है.
दिल्ली के इन इलाकों में खतरनाक श्रेणी में AQI
दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार सुबह 5 बजे 384 दर्ज किया गया है.
- आनंद विहार- 409
- अलीपुर- 413
- अशोक विहार- 418
- बवाना- 423
- करणी सिंह शूटिंग रेंज- 373
- द्वारका- 408
- आईजीआई- 377
- आईटीओ- 361
- जहांगीरपुरी- 439
- मंदिर मार्ग- 371
- मुंडका- 419
- नजफगढ़- 373
- नरेला- 401
- पंजाबी बाग- 411
- पटपड़गंज- 388
- ओखला- 383
- आरके पुरम- 394
- द्वारका- 370
- नेहरू नगर- 410
- शादीपुर- 413