लोगों को दिया वचन पूरा करना ही मेरा धर्म : सुनील प्रभु

मुंबई। चुनावी राज्य महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रत्याशी सुनील प्रभु ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।

दिंडोशी विधानसभा सीट के महाविकास अघाड़ी की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी सुनील प्रभु मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है और मतदान को लेकर लोगों का अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

सुनील प्रभु ने कहा कि वोटिंग में लोगों का ट्रेंड अच्छा था, लोग सुबह आकर अपने मत का प्रयोग कर रहे थे। दोपहर में भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और लोग अच्छी संख्या में वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने प्रतिशत वोट पड़े हैं।

शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी ने आगे कहा कि लोगों का दिया हुआ वचन पूरा करना ही उनका धर्म है।

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है। आम लोगों के साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, क्रिकेटर और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हस्तियों ने भी कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई रहीं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सत्ता पर काबिज महायुति सरकार को हटाने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति एक बार फिर सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com