जी-20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने की इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात

पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील की यात्रा पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने सम्मेलन के इतर इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के अलावा कई वैश्निक नेताओं के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की.

भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की शुरुआत

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में चल रहे 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा  और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो शूट भी कराया. जिसके द्वारा भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया गया.

इस तस्वीर में मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहली कतार में खड़े दिखाई दिए. इनके ठीक पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज जैसे कई वैश्विक नेता खड़े नजर आए.

पीएम मोदी ने की इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात

रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई अन्य वैश्विक नेताओं और हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.

पुर्तगाल के पीएम के साथ अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. भारत पुर्तगाल के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को सहेज रहा है.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com