‘इसमें तेरा घाटा’ फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई, सिंगर के खुलासे से मचा तहलका

‘गुड वाइब्स ओनली’ गाना इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं इस बीच सिंगर भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं. हाल ही में सिंगर का ने कुछ खुलासे किए है. जिसकी वजह से इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है. 2018 में रिलीज हुआ ये गाना’ इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’ काफी ज्यादा ट्रेंड में था.  गाना वायरल होने के बाद कई अलग-अलग वीडियो सामने आए है. जिसके बाद सिंगर को बॉलीवुड में गाने का मौका मिला और इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक ट्रैक की वजह से खूब चर्चा में हैं.

बॉलीवुड के किए खुलासे

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गजेन्द्र वर्मा जिन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. हाल ही में सिंगर एक इंटरव्यू में गए थे. जहां उन्होंने बॉलीवुड, ब्रेकअप, गाने, अनुव जैन, इम्प्टीनेस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के कुछ ऐसे खुलासे किए. जिसके बाद से हर जगह हडकप मचा हुआ है.

अब खुद का काम

सिंगर ने बताया कि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ‘मन मेरा’ को रोमांटिक अंदाज में गाने का मौका मिला था. जिसके बाद उन्होंने अपने गाने यूट्यूब पर पोस्ट करने चालू कर दिए. जब सिंगर से सवाल पूछा कि क्या बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते हैं, तो उन्होंने बताया कि ‘हां ये सच है कई बार पैसे नहीं मिलते हैं और इसलिए ऑफर मिलने के बाद भी मैंने खुद पर ध्यान दिया और बहुत कम ऐसा होता की पैसे दिए जाते हैं, हम ज्यादातर इवेंट में गाना गाकर कमाई करते हैं तो अब खुद का काम… अपना गाना प्रमोट करते हैं.’

गा चुके हैं ये गाने

गजेंद्र वर्मा एक अच्छे सिंगर के साथ-साथ एक अच्छे म्यूजिक कम्पोजर, लिरिसिस्ट और साउंड रिकॉर्डिस्ट भी हैं. उन्होंने 2008 में ‘तूने मेरे जाना’ गाया था. इसके बाद उन्होंने यारियां’,’साजना रे’, ‘तौर मितरां दी’ और ‘बजाते रहो’ जैसे गाने गाए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com