पुलिस प्रशासन ने जारी की बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज, सूचना देने पर 50000 इनाम
लखनऊ : विभूतिखंड में लूट के दौरान हुई हत्या में कैशियर के मृतक शव को पुलिस की सुरक्षा में उनके आवास पहुंचाया गया। पुलिस मृतक के शव को परिजनों के साथ विनीतखण्ड 1 लेकर पहुंची। इस दौरान मृतक के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान परिजनों ने गैस रिटेलरों से कई मांग की है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों की पढ़ाई, शादी और 2 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी दी जाये। इस मांग को पूरी ना होने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि गोमतीनगर में सोमवार को गैस एजेंसी के कैशियर श्याम कुमार सिंह को गोली मारकर बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट लिया था।
इस बीच, गैस एजेंसी के कैशियर श्याम कुमार सिंह की लुटेरों द्वारा हत्या मामले में सीएम योगी ने मृतक कैशियर के परिजनों को पांच लाख सहायता राशि देने का एलान किया है। वही मौके पर आाईजी सुजीत कुमार और एसएसपी ने पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली। यह कैशियर पिछले तीन साल से यहां पर पैसा जमा करने आता था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्याकांड की संदिग्ध अभियुक्तों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन ने की जारी। पहचान कर सटीक सूचना देने वाले को पुलिस प्रशासन ने 50000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा। एसएसपी लखनऊ ने अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर लूट करने वाले संदिग्धों की फ़ोटो जारी कि है तथा आम जनता से अपील है कि इनको पकड़ने में पुलिस की मदद करें। इनसे संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर इन मोबाइल नंबरों 9454401494 व 7839861314 पर सूचित करें। सूचनाकर्ता को 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा तथा नाम पता गुप्त रखा जाएगा।