लखनऊ : प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एचपी गैस एजेंसी के कैशियर से विभूति खंड में लूटपाट के विरोध की कोशिश करने पर गोली मार दी और करीब दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल कैशियर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहा उसकी मौत हो गई। सुबह दस बजे की घटना में एचपी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह (45 साल) हर दिन की तरह सुबह बैंक में कैश जमा करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे थे लेकिन पॉकिंग में गाड़ी खड़ी करते समय बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। यह गोली कैशियर के सीने में लग के आर-पार हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैशियर को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है। वही मौके पर आाईजी सुजीत कुमार और एसएसपी ने पहुँच कर पूरी घटना की जानकारी ली। यह कैशियर पिछले तीन साल से यहां पर पैसा जमा करने आता था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।