गांव में छापेमारी के दौरान गई सैनिकों की जान
इजरायल की मीडिया के अनुसार, इजरायल के सैनिकों ने बुधवार को एक गांव में छापेमारी की थी. इस दौरान, इमारत में दुबके हुए चार हिजबुल्ला आतंकियों ने इजरायली सैनिकों पर फायर खोल दिया. हमले में सैनिकों की मौत हो गई. हालांकि, इजरायली सैनिकों ने उन चारों को मौके पर ढेर कर दिया. हमले में मारे गए सैनिक गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के थे. इससे पहले दो अक्टूबर को भी इजरायल के आठ सैनिकों ने लेबनान में जान गंवाई थी.
लेबनान में अब तक 3,360 लोगों की मौत
इजरायली सैनिकों की मौत के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री कॉट्ज ने कहा कि हिजबुल्ला के खिलाफ जारी युद्ध में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने 23 सितंबर को बमबारी शुरू की थी. इजरायल ने 30 सितंबर को लेबनान में अपने सैनिक उतार दिए थे. इजरायल के हमलों में अब तक लेबनान के 3360 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही इजरायल के हमलों में राजधानी बेरूत में आठ लोगों की मौत हुई थी.
युद्ध में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमले में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 16 हजार से अधिक मृतक को बच्चे हैं. गाजा के करीब एक लाख लोग इजरायल के हमले से घायल हो गए हैं. 10 हजार से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इजरायल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में 98 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं.