कब्रिस्तान के नीचे बनी सुरंग में मिला हिजबुल्लाह के हथियारों का जखीरा, IDF ने खोज निकाले रॉकेट-ग्रेनेड लॉन्चर

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइली सैनिकों को हिजबुल्लाह की एक सुरंग मिली है. जिसमें उसके हथियारों का जखीरा मिला है. ये सुरंग एक कब्रिस्तान के नीचे बनाई गई थी.

 इजराइल डिफेंस फोर्स के जवानों ने हिजबुल्लाह के उस ठिकाने को ढूंढ निकाला, जहां आतंकी संगठन ने हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा था. हिजबुल्लाह ने ये ठिकाना एक कब्रिस्तान के नीचे बनी सुरंग में बनाया था. जिसकी जानकारी आईडीएफ ने रविवार को दी. इस सुरंग से भारी मात्रा में हथियार, रॉकेट और ग्रेनड लॉन्चर बरामद किए गए हैं. जिस सुरंग में हथियारों को छिपाकर रखा गया था वह सुरंग करीब एक किलोमीटर लंबी बताई जा रही है.

आईडीएफ ने जारी किया वीडियो

इजराइल डिफेंस फोर्स ने रविवार को एक वीडियो जारी कर इसके बारे में जानकारी दी. इजरायली सेना ने कथित तौर पर लेबनान में ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई भूमिगत सुरंगों को ‘नष्ट’ कर दिया, जिसमें एक कब्रिस्तान के नीचे बनी सुरंग भी शामिल है.

एक किमी से ज्यादा लंबी है सुरंग

आईडीएफ वीडियो के अनुसार, कब्रिस्तान के नीचे एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी सुरंग मिली जहां रॉकेट सिस्टम, ग्रेनेड लॉन्चर और बंदूकें जैसे विभिन्न प्रकार के हथियारों से भरी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरंग को बंद करने के लिए 4,500 क्यूबिक मीटर कंक्रीट को सुरंग में डाला गया था. बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायली इलाके में किए गए हमले के बाद इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लेबनानी सीमा पर जंग लड़ रहे हैं.

जमीनी हमले के दौरान हुई खोज

आईडीएफ के अनुसार, इजरायली सेना ने इस साल सितंबर में लेबनान में सीमा पार से जमीनी आक्रमण के दौरान कई भूमिगत शाफ्ट की खोज करने का दावा किया है, जिसमें 25 मीटर लंबा एक शाफ्ट भी शामिल है. आईडीएफ ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि एक नागरिक लेबनानी घर के नीचे हिजबुल्लाह आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई सुरंग गाजा में हमास आतंकवादियों द्वारा बनाई गई जैसी नहीं थी. इजराइली सैनिकों को सुरंग में एके-47 बंदूकें, कमरे, एक शयनकक्ष, एक बाथरूम, जनरेटर, पानी के टैंक और दोपहिया वाहनों के लिए एक भंडारण कक्ष, साथ ही दक्षिण लेबनान में लोहे के दरवाजे वाली सौ मीटर सुरंग मिली है.

गाजा और लेबनान में इजरायल के ताजा हमले

इस बीच इजरायली सेना ने रविवार को गाजा और लेबनान में हवाई हमले किए, जिसमें कई लोग मारे गए. वहां के बचावकर्मियों के अनुसार, युद्धग्रस्त गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इजरायली हमलों में मारे गए 13 लोगों में 13 बच्चे भी शामिल थे. बता दें कि इजराइल हमलों में गाजा में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. जिसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com