आज रात को ग्यारह बजकर 11 मिनट का समय पूरा ब्रह्माण के लिए बेहद खास है. ऐसी मान्यता है कि इस जादुई समय में अगर आप कुछ विश करते हैं तो वो पूरी होती है.
अंक ज्योतिष और आध्यात्मिक मान्यताओं में 11:11 का संयोग बेहद खास माना गया है. आज तिथि है 11, और महीना है नवंबर यानी 11, तो ये 11:11 का जादुई नंबर आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है. मेनिफेस्ट की पॉवर को जो लोग जानते हैं वो आज रात ग्यारह बजकर ग्यारह मिनट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अंक ज्योतिष में ये तिथि और ये समय बेहद खास माना जाता है. इसकी शक्ति के बारे में अगर आप नहीं जानते न्यूमेरोलॉजी के माध्यम से समझते हैं और ये जानते हैं कि आज रात 11 बजकर 11 मिनट पर मांगी हुई हर विश कैसे पूरी होती है.