भूकंप के तेज झटकों से कांपा क्यूबा, एक घंटे के भीतर दो बार कांपी धरती

कैरेबियाई देश क्यूबा में भूकंप की खबर है, बताया जा रहा है कि क्यूबा में रविवार को एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप आया. जिससे कई इमारतों की दीवारों में दरार आ गई और कई घर जमींदोज हो गए.

 बाढ़ से तबाही के बाद अब क्यूबा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. देश के पूर्वी हिस्से में एक घंटे के भीतर एक के बाद एक दो बार भूकंप आया. जिससे कई इमारतें धराशायी हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी क्यूबा में रविवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. शुरुआती खबरों के मुताबिक, भूकंप से कई इमारतों की दीवारें टूट गईं और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

6.8 की तीव्रता से कांपी धरती

इस भूकंप से कैरेबियाई देश में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि देश में हाल ही में दो दो तूफान आए. जिन्होंने जमकर तबाही मचाई थी. पिछले बुधवार को ही द्वीप पर आए श्रेणी 3 के तूफान राफेल ने जमकर तबाही मचाई थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि सैंटियागो डी क्यूबा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तमाम इमारतें हिल गईं और उनकी दीवारी में दरारें पड़ गईं.

क्यूबा के राष्ट्रपति ने दी जानकारी

क्यूबा में आए भूकंप के बाद राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से कई जगह भूस्खलन हुआ है और घरों के साथ-साथ बिजली की लाइनों को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने लिखा कि हमने नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है. हालांकि, हमारा पहला लक्ष्य लोगों का जान बचाना है.

बहुत भयानक था भूकंप

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कभी भी इतना भयानक भूकंप नहीं देखा. इस भूकंप से घर और इमारतें जोर-जोर से हिलने लगीं. किचन में रखे बरतन गिरने लगे और घर का सामान इधर-उधर बिखर गया. लोगों का कहना है कि भूकंप के चलते इलाके के कई घरों और इमारतों को भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि जहां भूकंप आया है उस इलाके में इमारतें काफी पुरानी हैं. इस भूकंप के बाद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आई हैं. जिसमें घरों में बिखरा हुआ सामान और कई मकान गिरे हुए नजर आ रहे हैं.

क्या बोले क्यूबा के अधिकारी

यूएसजीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन के 14 किमी अंदर था. अमेरिकी एजेंसी के अनुसार, क्यूबा में आए भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. वही क्यूबा के अधिकारियों के मुताबिक, पहले दो झटकों के बाद 15 से ज्यादा हल्के झटके महसूस किए गए. इसके साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी देश के कुछ हिस्सों में भूकंप आ सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com