योगी ने झारखंड में ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ के नारों के साथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

राज्य की भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद समाज को बांटना चाहते हैं, आपको उनके बहकावे में नहीं आना है। ये तीनों पार्टियां बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के हितैषी हैं। योगी ने दावा किया कि 23 नवंबर के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। झारखंड में भाजपा की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ और लोगों का उत्साह इसकी गवाही दे रहा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भू माफिया, खनन माफिया, पशु और वन माफिया पनप गए हैं। बांग्लादेशियों, रोहिंग्या और पत्थरबाजों को अराजकता की खुली छूट दे दी गई है। हमारी सरकार बनते ही तमाम पत्थरबाजों, गुंडों और माफिया का उपचार कर दिया जाएगा। योगी ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण गिनाते हुए कहा कि वहां सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों और पर्व-त्योहारों में विघ्न डालने वालों का सीधे यमराज के यहां का टिकट कटता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन की तीनों पार्टियों को घोर परिवारवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि इनके तीन ही परिवार हैं। एक रांची में, दूसरा पटना में और तीसरा दिल्ली में। इन तीनों की अपने परिवार के बाहर विकास की कोई सोच नहीं। सत्ता इनके लिए लूट-खसोट का जरिया है। इनके मंत्रियों और उनके खानदान के लोगों ने लूट और अराजकता मचा रखी है।

उन्होंने कहा कि विरासत और विकास के बेहतरीन समन्वय के साथ सरकार सिर्फ भाजपा ही चला सकती है। भारतीय जनता पार्टी का मतलब विकास, स्वच्छता, सुशासन, समृद्धि और विरासत का सम्मान है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सुशासन की मिसाल बताते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों से देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। इसी तरह चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। 10 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय, 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना और 12 करोड़ किसानों को किसान निधि का लाभ दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि 50 करोड़ गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य की गारंटी मोदी जी ने दी है और अब तो हर जाति-समुदाय-धर्म के 70 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।

झारखंड में भाजपा के पंचप्रण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 23 नवंबर के बाद यहां गोगो दीदी योजना लागू होगी, इसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर माह मिलेंगे। हर परिवार को पांच सौ रुपये में सिलेंडर और वर्ष में दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवाओं को दो हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता और 21 लाख गरीब परिवारों के निःशुल्क आवास दिए जाएंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com