प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में विश्व आर्थिक वृद्धि कमजोर दिखाई दे रही है और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग नयी चुनौतियों का सामना कर रहा है। एपेक एशिया व प्रशांत क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग मंच है। विभिन्न पक्षों की प्रतीक्षा है कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र इंजन की भूमिका जारी रखेगा और विश्व आर्थिक वृद्धि का नेतृत्व करेगा। राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस शिखर सम्मेलन पर भाषण देकर चीन में सुधार व खुलेपन के कदमों का परिचय देंगे और एशिया प्रशांत सहयोग बढ़ाने के लिए चीन के मतों पर प्रकाश डालेंगे।
जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि चीन समानतापूर्ण और व्यवस्थित वैश्विक बहु ध्रुवीकरण और सार्वभौम लाभ वाले तथा समावेशी आर्थिक भूमंडलीकरण की वकालत करता है और विभिन्न पक्षों के साथ इस सम्मेलन को बहुपक्षवाद पर कायम रहकर खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थापित करने और सतत विकास का समर्थन करने में उपलब्धियां हासिल करने के लिए आगे बढ़ाने काे उत्सुक है।