आज के दिन आपको कोई भी मंगल कार्य किस समय करना चाहिए ये जानकारी आप पंचांग के माध्यम से जान सकते हैं.
आज का पंचांग – 9 नवंबर 2024 शनिवार कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज श्रवण नक्षत्र है। द्रिग पंचांग के अनुसार आज मासिक दुर्गाष्टमी और गोपाष्टमी भी है. हिंदू धर्म (hindu dharm) में हर तिथि का खास महत्व होता है. अगर आप पंचांग को ध्यान में रखते हुए उस तिथि का लाभ ले पाते हैं तो इससे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग अपने आप ही खुलते चले जाते हैं. आपने देखा भी होगा कि बड़े से बड़ा नेता और अभिनेता भी शुभ मुहूर्त में ही काम करना पसंद करता है. अगर आप इस वैदिक ज्योतिष की शक्ति को जान लें तो आप भी इसका भरपूर फायदा पा सकते हैं. आज अभिजीत मुहूर्त कब है, राहु काल का समय कितने से कितने बजे तक रहने वाला है, ग्रहों की स्थिति क्या है और नक्षत्रों की चाल क्या रहेगी आइए सब जानते हैं.