अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे. हालांकि, धार्मिक मुद्दों पर तनाव संभव है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त कहा. पीएम मोदी और ट्रंप खास दोस्त हैं. लोग अब भारत और अमेरिका के रिश्तों को और बेहतर बनाने की बात कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में काफी अच्छे हुए थे. हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच धार्मिक मामले को लेकर टेंशन हो सकती है.