डायबिटीज की दवा में इस्‍तेमाल होने वाले सेमाग्लूटाइड से 10 लोगों की मौत: नोवो नॉर्डिस्क

लंदन। डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने बताया है कि डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाओं, ऑजेम्पिक और वेगोवी से होने वाली जनहानि की उन्हें जानकारी है। इन दवाओं में सेमाग्लूटाइड के कंपाउंडेड वर्जन का उपयोग होता है। कंपनी के मुताबिक इससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जिन्होंने इन ड्रग्स का प्रयोग किया उनमें से 100 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की भी खबर है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्स्टन मुंक नुडसेन ने कहा कि पिछले दो वर्षों में दर्ज की गई मौतों और अस्पताल में भर्ती होने के मामले को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डेटाबेस में दर्ज किया गया है, जिसमें सेमाग्लूटाइड के प्रभाव का जिक्र किया गया है।

ये रिपोर्ट डॉक्टरों, मरीजों, दवा निर्माताओं और अन्य लोगों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर बनाई जाती है। लेकिन इसमें अक्सर महत्वपूर्ण विवरण नहीं होते। इनसे मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं होता।

यूएस एफडीए के अनुसार किसी मरीज के लिए एलर्जी और टैबलेट या कैप्सूल निगल न पाने की हालत में उस रोगी के लिए दवा को मिश्रित किया जा सकता है।

ऐसी दवाएं उन ब्रांड नाम वाली दवाइयों की नकल करके भी बनाई जाती हैं जिनकी आपूर्ति कम होती है। आमतौर पर दवाएं मांग को पूरा करने के लिए सामग्री को मिलाकर या बदलकर बनाई जाती हैं। हालांकि, ये दवाएं एफडीए द्वारा एप्रूव्ड नहीं हैं।

नोवो नॉर्डिस्क के सीईओ लार्स फ्रुएरगार्ड जोर्गेंसन ने बताया, अमेरिका में सख्त नियमों के बीच, यह हैरान करने वाली बात है कि देश में लोग खुद को ऐसे उत्पाद का इंजेक्शन लगा सकते हैं जो स्वीकृत नहीं है।

मीडिया ब्रीफिंग में नुडसन ने बताया कि सेमाग्लूटाइड के अलावा कंपनी अन्य मिश्रित उत्पादों पर भी विचार कर रही थी और उसने अस्पताल में भर्ती मरीजों और मृत्यु दर की रिपोर्ट पर भी नजर बनाए रखी है।

कंपनी ने इसकी सूचना एफडीए को दी। अक्टूबर में इसने एफडीए से कंपाउंडिंग फ़ार्मेसियों को वेगोवी और ओज़ेम्पिक के नकल संस्करण पर रोक लगाने को कहा था।

इस बीच वेगोवी की बिक्री उम्मीदों से बेहतर होने के बाद नोवो नॉर्डिस्क के शेयरों में 8 प्रतिशत की उछाल आई। कंपनी ने कहा कि 2024 की तीसरी तिमाही में वेगोवी की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com