ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही इजरायल ने लेबनान पर किए 40 हमले, कई लोगों ने गंवाई जान

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने लेबनान में हमले तेज कर दिए हैं. इजरायल के हमले के कारण लेबनान में कई लोगों की मौत हो गई.

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी है. इजरायल लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ भी आक्रामक है. इजरायल ने एक बार फिर लेबनान स्थित हिजबुल्ला आंतकियों को निशाना बनाया. हमला लेबनान के बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास हुआ. हमले में करीब 38 लोग मारे गए.

बेरूत के गवर्नर ने दी जानकारी

इजरायल के सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्वी इलाकों में बमबारी तेज कर दी हैं. सीमावर्ती गांवों में आईडीएफ ने घुसपैठ की. बेरूत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स पर कहा कि 40 इजरायली हमलों में हमारे 38 लोगों की मौत हो गई है. 54 लोग हमले में घायल हुए हैं. हालांकि, इजरायल की ओर से अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं आई है. आईडीएफ ने बुधवार सुबह कहा था कि इजरायली शहर मेटुला पर रॉकेट हमला करने वाले हिजबुल्ला कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार डाला.

बता दें, ईरान की एक अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई. क्योंकि चारों इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चारों आरोपी किस देश के रहने वाले हैं.

नेतन्याहू ने इजरायल के रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया था. दोनों नेताओं में मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे थे. विदेश मंत्री इजरायल कॉट्ज को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं, गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं. कॉट्ज लंबे समय से नेतन्याहू के वफादार रहे हैं. कॉट्ज ने कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

रक्षा मंत्री पद से बर्खास्त हो जाने के कुछ घंटे बाद योएव गैलेंट ने संबोधित किया. उन्होंने सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने नेतन्याहू सरकार की नीतियों पर दुख जताया. बर्खास्तगी के कारण लोगों ने सड़कों पर विरोध भी जताया. नेतन्याहू के फैसले को अस्वीकार करने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इजरायल की सुरक्षा के लिए यह कदम सही नहीं है. इजरायल को यह फैसला तानाशाही की ओर ले जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com