डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रिपति चुने गए हैं. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि अमेरिकियों ने एक अहम जिम्मेदारी उन्हें यानि पति ट्रंप को सौंपी है. हम अपने गणतंत्र के दिल स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे. एकता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि देश के नागरिक एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिर से जुड़ेंने वाले हैं. व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे.