पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बोलीं मेलानिया ट्रंप, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रिपति चुने गए हैं. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की है. 

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि अमेरिकियों ने एक अहम जिम्मेदारी उन्हें यानि पति ट्रंप को सौंपी है. हम अपने गणतंत्र के दिल स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे. एकता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि देश के नागरिक एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिर से जुड़ेंने वाले हैं. व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे.

आपको बता दें कि बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपित चुनाव को जीत कर इतिहास रच दिया है. वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति हैं. यह रिकॉर्ड ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था. उन्होंने 1892 में दूसरी बार चुनाव जीता था. ट्रंप ने 78 साल की उम्र में व्हाइट हाउस में कदम रखा. वे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी जीत इस लिहाज से भी खास है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आधिकारिक ऐलान से पहले ही फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित किया और अपनी जीत का ऐलान किया. उन्होंने जीत को अमेरिका का स्वर्ण युग करार दिया.

फिर महान बनाने का अवसर मिला है

रिपब्लिकन नेता के अनुसार, यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत की तरह है. हमें अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने का अवसर मिला है. चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में सामने आया कि कि हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है. मगर मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को जीत में किसी तरह की परेशानी सामना नहीं करना पड़ा. वे शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बनाए हुए थे. गुरुवार सुबह 11.45 तक (भारतीय समयानुसार) डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीत गए. जबकि बहुमत (270) पर है. वहीं ड्रेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस सिर्फ 226 सीट पर सिमट गईं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com