लखनऊ : बच्चे बहुत जिज्ञासु होते हैं। उनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी होती है। बस जरूरत होती है उनके रुझान को पहचान कर उन्हें संवारने और सपोर्ट करने की। बच्चों में सीखने की जर्बस्त क्षमता होती है। अगर वे किसी काम के प्रति जूनून कर लें कि इसे करना है तो उस पूरा करके ही छोड़ते है। कुछ इसी तरह राजधानी के सेवंथ डे स्कूल, विकास नगर के छात्र ऋषि वर्मा को आजकल माइकल जैक्सन का जूनून सवार है।
माइकल जैक्सन के दीवाने ऋषि वर्मा ने हाल ही में अपने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में माइकल जैक्सन के डांस स्टेप्स का जबर्दस्त परमार्म दिया। ऋषि ने इसके लिए न तो कोर्इ् ट्रेनिंग ली और न ही किसी ट्यूटर का सहारा लिया। सिर्फ टीवी पर माइकल जैक्सन को देख-देखकर ऋषि ने स्कूल में जैक्सन जूनियर के रूप में बेहतरीन परफार्म किया और खूब वाहवाही बटोरी। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर मसीह और शिक्षणगण अंजलि, प्रज्ञा, पीहू आदि मैम ने ऋषि की मुक्त कंठ से सहराना की और बताया कि ऋषि बहुत होनहार छात्र है। उल्लेखनीय है कि ऋषि को पेंटिंग में रुचि है और पूर्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत चुका है।