अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे में चौंकाने वाला दावा

 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा. जिसमें 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे.

अमेरिका में मंगलवार (5 नवंबर) को राष्ट्रपति पद के चुनाव होगा. हालांकि भारतीय समयानुसार अमेरिका में बुधवार सुबह मतदान शुरू होगा. डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस बार कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया है.

रतीय मूल की कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. देश के 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता दोनों नेताओं के राजनीतिक भाग्य का मंगलवार को फैसला करेंगे. मतदान समाप्त होते है वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. उसके बाद देर रात तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

कमला हैरिस रच सकती हैं इतिहास

डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में हैं, हालांकि साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जो बाइडन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार ट्रंप की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क जैसे उद्योगपति भी खुलकर ट्रंप का साथ दे रहे हैं, यही नहीं ज्यादातर चुनावी सर्वे में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच जीत हाल का अंतर काफी कम माना जा रहा है. अगर कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो वह इतिहास रच देंगी, क्योंकि वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

दोनों नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए दोनों नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरी चरण में ये चरम पर दिखी. इस चुनाव को अमेरिकी इतिहास का सबसे कांटे का चुनाव माना जा रहा है. क्योंकि सात स्विंग राज्यों के ताजा सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त मिली हुई है. जबकि रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना में आगे चल रहे हैं.

सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राज्य मिशिगन, जॉर्जिया और पेन्सिल्वेनिया में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबला है. अमेरिका के निर्णायक राज्यों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ का कहना है कि, दोनों नेताओं के बीच बराबरी की स्थिति है. जबकि राष्ट्रीय सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप को 0.1% अंक की बढ़त मिल रही है. वहीं अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 0.9 प्रतिशत अंकों की बढ़त है. हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिलहाल इस कड़े मुकाबले में किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त नहीं मिल रही है. क्योंकि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को 49-49 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है.

सबसे अहम पेन्सिल्वेनिया

अमेरिका के जो सात सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक राज्य हैं उनमें पेन्सिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण है. जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं. जबकि उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में 16-16 वहीं मिशिगन में 15 और एरिजोना राज्य में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं. इसके अलावा विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं. अगर अन्य राज्यों की बात की जाए तो आयोवा में कमला हैरिस- डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 44 के मुकाबले 47 प्रतिशत से आगे हैं. ये नतीजे ट्रंप के लिए निराशाजनक हैं वहीं कमला हैरिस के लिए व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए ये सकारात्मक संकेत हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com