‘सबसे गर्म अक्टूबर’- जापान में दर्ज किया गया रिकॉर्ड तोड़ तापमान

शुक्रवार को जारी जेएमए डाटा के अनुसार, जापान भर में मासिक औसत तापमान सामान्य अक्टूबर के तापमान से 2.21 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक क्षेत्रीय स्तर पर, उत्तरी जापान में तापमान औसतन 1.9 डिग्री अधिक रहा, जबकि पूर्वी और पश्चिमी जापान में तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि देखी गई।

क्योटो, नागानो और मध्य टोक्यो जैसे शहरों में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जहां अक्टूबर में औसत तापमान क्रमशः 3.2 डिग्री, 3.1 डिग्री और 2.6 डिग्री बढ़ गया।

भविष्य को देखते हुए, जेएमए का पूर्वानुमान है कि नवंबर का तापमान औसत से ऊपर रहेगा, हालांकि अगले सप्ताह ठंडी हवा चलने की उम्मीद है, जिससे तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव हो सकता है।

जापान में उच्च तापमान का पैटर्न जुलाई से ही लगातार बना हुआ है, जिससे इस तरह की बेमौसम गर्मी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

बता दें तापमान में वृद्धि के मुद्दे पर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 24 अक्टूबर को अपनी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की वार्षिक मात्रा अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है, जिसके मद्देनजर तापमान में बढ़ोतरी को टालने और जलवायु परिवर्तन के बदतरीन प्रभावों से बचने के लिए तत्काल क़दम उठाए जाने की जरुरत है।

यूएन एजेंसी की ‘उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट 2024’ के अनुसार, देशों को अपने कार्बन उत्सर्जन पर जल्द से जल्द रोक लगानी होगी. संगठन की कार्यकारी निदेशक इंगेर ऐंडरसन ने कहा कि जलवायु [कार्रवाई] के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण समय है. उन्होंने कहा, “हमें बड़े स्तर पर और एक ऐसी रफ्तार से वैश्विक लामबन्दी की जरूरत है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. जलवायु संकल्पों के अगले दौर से ठीक पहले अभी शुरूआत करनी होगी।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com