झारखंड : केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने पर गढ़वा के लोगों ने पीएम का जताया आभार

गढ़वा जिले के भागलपुर मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने से लोग बहुत खुश हैं। गांव के लोगों का कहना है कि मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने हम लोगों के उत्थान का ख्याल रखा है।

अनिल कुमार प्रजापति नाम के एक शख्स का कहना है कि गरीबों के उत्थान में पीएम मोदी का बड़ा योगदान रहा है। आज के समय में पीएम मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार और बंदरबांट बंद हो गया है। शौचालय से लेकर रोड बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है। सुरक्षित माहौल देने का काम मोदी सरकार ने किया है। मेरे गांव में 99 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है। पीएम मोदी की योजनाओं ने गरीबों की जिंदगी बदल दी है। पहले से कई गुना बेहतर सुविधाएं मिल रही है। मुझे उम्मीद है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी।

सुभाष चंद्र कश्यप नाम के एक बुजुर्ग का कहना है कि हमारे गांव में पहले कच्चा मकान था लेकिन पीएम मोदी की वजह से अब पक्का मकान बन गया है। अब हमारे गांव में एक भी छप्पर का मकान नहीं है। पीएम मोदी की वजह से रोड, नाली, शौचालय हमारे गांव में बन गया है।

वहीं शिव शंकर गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले यहां सभी घर कच्चे थे, लेकिन इस योजना से सभी पक्के घर बन गये हैं। मोदी सरकार ने शौचालय, गैस सिलेंडर, आवास, पेंशन, राशन देने का काम किया है। मोदी सरकार की जितनी तारीफ की जाए कम है। गरीबों के उत्थान में पीएम मोदी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

–आईएएनएस

एकेएस/एएस

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com