पेट्रोल एवं डीजल के मोर्चे पर एक राहत की खबर है। आज राजधानी दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। देश के सभी महानगरों में पेट्रोल 29 से 32 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमतों में 20 से 21 पैसे प्रति लीटर तक की गिरावट देखने को मिली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 79.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। ठीक इसी प्रकार दिल्ली में डीजल की कीमत 73.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसकी कीमत में 20 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। इसकी पूर्व कीमत 74.05 रुपये प्रति लीटर थी।
बीते दो हफ्तों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी गिरावट ने देश के आम आदमी को काफी हद तक राहत देने का काम किया है। इससे पहले हालिया महीनों में ईंधन की कीमतों में काफी इजाफा हुआ था। दिल्ली में अब तक पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.50 रुपये तक सस्ता हो चुका है।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां हैं।