दीपावली से पहले कोयंबटूर पुलिस हाई अलर्ट पर

चेन्नई। खुफिया एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद कोयंबटूर और आसपास के जिलों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

कोयंबटूर पुलिस सूत्रों के अनुसार, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों समेत प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय एजेंसियों ने पड़ोसी पश्चिमी जिलों जैसे नीलगिरी, इरोड और सेलम के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि कोयंबटूर जिले के रणनीतिक क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। पूरे जिले में दीपावली के आखिरी समय में भारी खरीदारी देखी जा रही है।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस बाजारों और मॉल पर नजर रख रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा की जा रही है।

कोयंबटूर के एक व्यापारी धनराज मेनन ने आईएएनएस को बताया, बाजार में काफी भीड़ है। पिछले कुछ दिनों में हमने पटाखों की दुकानों सहित अन्य जगहों पर भी अच्छा कारोबार देखा है। कपड़ों और दीयों की दुकान में भारी बिक्री हो रही है, साथ ही आभूषणों की दुकानों में भी अच्छा कारोबार हो रहा है।

बता दें कि साल 2022 में, उक्कदम में संगमेश्वर मंदिर के पास एक कार बम विस्फोट में 29 वर्षीय युवक की जान चली गई थी। 2022 की घटना में जमीशा मुबीन शामिल था। उसने आईएस विचारधारा से प्रेरित होकर उक्कदम बाजार के पास आत्मघाती बम विस्फोट का प्रयास किया था।

हालांकि, वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) 23 अक्टूबर 2022 को ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन कोट्टई संगमेश्वर मंदिर के पास समय से पहले विस्फोट हो गया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।

विस्फोट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अल-उम्मा आतंकवादी संगठन के संस्थापक एसए बाशा के भतीजे मोहम्मद तलका सहित 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com