हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, ऑटो और आईटी सेक्टर में हो रही खरीदारी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स 273.49 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के बाद 79,675.78 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 74.35 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,255.15 पर कारोबार की शुरुआत कर रहा है। बाजार का रुझान मिलाजुला बना हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1003 शेयर हरे, जबकि 1124 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 315.90 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,103.35 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 107.70 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़ने के बाद 55,385.65 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 25.65 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,873.55 पर है। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। वहीं, एलएंडटी, आईटीसी, टेक महिंद्रा,जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

निफ्टी पैक में आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, एल एंड टी, अपोलो हॉस्टिपल, टाटा स्टील और ट्रेंट टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, हांगकांग और बैंकॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, टोक्यो, शंघाई, सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, शुक्रवार को कारोबार के अंत में निफ्टी शुरुआती दो घंटे के बंद स्तर से ऊपर चला गया, जब बिक्री की तीव्रता अपने उच्चतम स्तर पर थी, अब हमें उलटफेर के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। इस प्रकार 23894 का अगस्त का निचला स्तर सभी ऊपर की ओर प्रयासों के लिए एक डाउनसाइड मार्कर के रूप में कार्य करेगा।

हालांकि, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि 24350 पर वापस आने पर अस्वीकृति वाले ट्रेड फिर से उभरेंगे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 अक्टूबर को 3,036 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,159 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com