हादसे के बाद खौफनाक था मंजर
इस संदिग्ध आतंकी हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक ट्रक तेज रफ्तार ने उत्तरी तेल अवीव के ग्लियोट में स्थित बस स्टॉप पर कोहराम मचा दिया. अचानक हुए हमले से मौके पर दहशत फैल गई. लोगों में चीख-पुकार मच गई. ट्रक से किया गया हमला इतना तेज था कि लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला. इस जोरदार टक्कर की वजह से कई लोग बस के नीचे फंस गए. हमले के बाद का मंजर बेहद खतरनाक था.
यहां- हमले का खौफनाक वीडियो
इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक बस स्टाप पर एक बस से कुछ यात्री उतर रहे थे. कुछ चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक ट्रक ने बस और बस स्टेशन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है इस हमले में कुछ आईडीएफ के सैनिक भी घायल हो गए हैं. पीड़ितों में अधिकांश लोग रिटायर्ड हैं, जो बस स्टॉप पर पास के म्यूजियम में जाने की तैयारी कर रहे थे.
हमलावर को किया गया ढेर
पुलिस प्रवक्ता ने मिरित बेन मेयर के मुताबिक, लगभग दो घंटे पहले एक बस यहां आई और यात्रियों को उतार दिया. साथ ही यहां कुछ यात्री बस में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने बस और बस स्टेशन को टक्कर मार दी, जिससे यहां खड़े लोग घायल हो गए. जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय है. यही वजह है कि आतंकी हमले का संदेह होने पर संदिग्ध हमलावर को ढेर कर दिया गया. हमलावर का नाम रामी नाटोर बताया जा रहा है, जो फिल्स्तीनी है.