व्हाइट हाउस को थी ईरान पर हमले की जानकारी, इजराइल ने ईरानी रडार सिस्टम को किया बर्बाद

इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले किए. हमले में ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हमले में ईरान के रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचा है.

 इजराइल ने ईरान पर शनिवार को एयर स्ट्राइक की है. इजराइल ने शनिवार को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों का करारा जवाब दिया. इजराइल ने हमले से पहले व्हाइट हाउस को इसकी जानकारी दे दी थी. इजराइल ने कहा था कि हमले के बाद दुनिया हमारी तैयारी जान जाएगी. इजराइल ने शनिवार को ईरान के 10 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. हमले के बारे में ईरानी सेना का बयान सामने आया है. इजराइली हमलों ने ईरान के रडार सिस्टम को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया है.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बताया कि शनिवार तड़के इजराइल ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हमले में चार सैनिक मारे गए हैं. रडार सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने दिखा दिया है कि हमने अपने बचाव के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा है.

वायु रक्षा मुख्यालय ने भी पुष्टि

ईरान के वायु रक्षा मुख्यालय ने भी खुजिस्तान और तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पुष्टि की. वायु सेना ने कहा कि हमने हमलों का मजबूती से मुकाबला किया. ईरान की सेना पर किए गए हमलों में रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि देश की वायु रक्षा ने ठीक वक्त पर प्रतिक्रिया दी, जिस वजह से हमलों का नुकसान काफी कम हो गया.

100 फाइटर जेट को ईरान में भेजा

ईरान की सेना ने पहले ही कहा था कि हमलों में दो सैनिक ने जान गंवाई है. इजराइल ने ईरान में 100 फाइटर जेट भेजे थे और पांच शहरों को निशाना बनाया था. राजधानी तेहरान में ताबड़तोड़ सात हमले हुए.

कई देशों ने की इजराइल की निंदा

इजराइल के हमलों की कई देशों ने निंदा की है. ओमान ने हमले की कड़ी निंदा की. मलेशिया ने भी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इजराइल की कार्रवाई ने अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हुआ है. पाकिस्तान ने भी हमले की आलोचना करते हुए कहा कि इजराइल की कार्रवाई को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है. सऊदी अरब ने दोनों पक्ष से शांति बरतने की अपील की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com