भारत के बार-बार ऐतराज जताने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने दो घुसपैठिए को पकड़ा है. ये घुसपैठिए डीटी मल चेक पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों की उनपर नजर पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन घुसपैठियों के पास से पाकिस्तान आर्मी के पर्सनल आईडी कार्ड कुछ पाकिस्तानी करेंसी और दो मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं.
बीएसएफ की पूछताछ में घुसपैठिए ने अपनी पहचान पाकिस्तानी के रूप में दी है. एक ने अपनी पहचान 31 वर्षीय सिरज अहमद और दूसरे ने 38 वर्षीय मुमताज खान के रूप में बताई है. दोनों पाकिस्तान के जिला मंसूर के रहने वाले हैं. इन दोनों के पास से 30 बलोच पाकिस्तान आर्मी के आई कार्ड मिले हैं.
इस घुसपैठिए से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा बलों को आशंका है कि त्योहारों के वक्त भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे ये दोनों घुसपैठिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्हें आशंका है कि ये कई राज छुपाए हुए हैं.
मालूम हो कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर इलाके से घुसपैठी भारत में भेजते हैं. ये घुसपैठी भारत में अशांति फैलाने के इरादे से भेजे जाते हैं. पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठिए की जरिए पाकिस्तान भारत में नशे का कारोबार भी करता है.
पंजाब पुलिस और सरकार इन घुसपैठिए को रोकने की भरसक कोशिश करती है, लेकिन इनका नेटवर्क इतना मजबूत है कि वे चोरी-छुपे भारत में नशे का कारोबार फैलाने में सफल हो ही जाते हैं.