अगर आप दिवाली से पहले कुछ आसान उपाय करते हैं, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी गरीबी और दरिद्रता को दूर करती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में.
बस कुछ दिन और बचे हैं दिवाली के त्यौहार आने में . यह त्योहार देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्तूबर 2024 को तो कई जगहों पर 01 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा करने का विधान है. यह दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप दिवाली से पहले कुछ आसान उपाय करते हैं, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी गरीबी और दरिद्रता को दूर करती हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में जिन्हें दिवाली से पहले करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
दिवाली से पहले जरूर करें ये आसान उपाय-
1. अगर आप गरीबी दूर करना चाहते हैं तो दिवाली से पहले सबसे पहले अपने मन को शांति और सकारात्मक सोच दें, ताकि घर में शांति बनी रहे. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
2. दिवाली से पहले आपको अपने घर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जिस घर में गंदगी होती है, उस घर में देवी लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. ऐसे में गरीबी दूर करने से पहले घर के कचरे को हटा दें.
3. दिवाली से पहले घर को साफ सफाई रखने के साथ साथ आप घर के मंदिर और उसकी मूर्तियों व तस्वीरों को भी साफ रखें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
4. दिवाली से पहले आपको ददरिद्रता दूर करने के लिए आपको केले के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा पहले पानी में काले तिल मिलाना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से घर में घन की संकट दूर होती है.
5. दिवाली से पहले रोजाना शाम सूरज डूबने के बाद आप घर के हर कोने में घी का दीपक जलाएं. इसके अलावा सोने से पहले घर की सभी नालियों को साफ करें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.