दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में दिन के वक्त गर्मी का अहसास हो रहा है. आइए जानते हैं दिवाली तक कैसा रहेगा मौसम.
: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. यहां पर तापमान में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह और रात में ठंड कम देखने को मिल रही है. ओडिशा तट पर ‘दाना’ साइक्लोन के कारण मौसम का पैटर्न बदला है. इसके कारण 27 और 28 अक्टूबर तक हवाओं में गर्मी बनी रह सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस 28 से 30 अक्टूबर तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस सिस्टम के कारण दिल्ली में उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. 30 और 31 अक्टूबर के समय तापमान में हल्की गिरावट जरूर दिखेगी, मगर ठंड का असर कम दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के लिए दिवाली बीतने का इंतजार करना होगा.