भारत से तनाव के बीच कनाडा के पीएम ट्रूडो पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. पार्टी में असंतोष के बावजूद, ट्रूडो ने अगला चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
भारत से पंगा लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मुश्किलों में घिर हुए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परेशान हैं. उन पर पद छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि, पार्टी नेताओं की नाराजगी के बावजूद ट्रूडो ने आगामी आम चुनावों में लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने का फैसला किया है. दरअसल, लिबरल पार्टी के सांसदों ने मांग की है कि जस्टिन ट्रूडो को आगामी चुनावों से पहले पद छोड़ देना चाहिए. उन्हें पीएम पद के लिए अगला चुनाव भी नहीं लड़ना चाहिए. सासंदों का कहना है कि जनता में उनके खिलाफ काफी अधिक नाराजगी है.