-पीपीएस आफिसर्स (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, हरिराम शर्मा ने पुलिस रेडियो मुख्यालय के महानगर, लखनऊ के सभागार में आयोजित 10 वें पीपीएस आफिसर्स (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में अपने सम्बोधन कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है, अनुभव सदैव समाज के लिये लाभकारक होता है, आप लोग विभाग से सेवानिवृत्त हुये है हमारे दिल से नहीं कभी किसी की कोई समस्या हो कभी भी हमसे मिल सकता है, उसकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जायेगा। आपका अनुभव पुलिस विभाग के लिये ही नहीं बल्कि समाज के लिये भी महत्वपूर्ण है, यह उद्गार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ व उ0प्र0 पुलिस पेंशनर कल्याण सस्थान के अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक सेवानिवृत्त ने अपने सम्बोधन में संगठन को शुभकामनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव श्यामपाल सिंह बताया कि वर्ष-2008 में मात्र 19 सदस्यों से प्रारम्भ हुआ संगठन 1405 सदस्यों तक पहुंच चुका है। इसके सदस्य यूपी व उत्तराखंण्ड में ही नहीं अपितु दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान तक फैले है। कार्यक्रम में दिवंगत सदस्यों को कर्तव्यपालन में प्राण देने वाले सैनिको एवं पुलिस जनो को श्रद्वांजलि दी गयी। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ, पुलिस महानिदेशक, सेवानिवृत्त ईश्वर चन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, हरिराम शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया एवं पीपीएस आफिसर्स (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन की स्मारिका तथा टेलीफोन निदर्शिनी का विमोचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा 80 वर्ष से अधिक रामशिरोमणि मिश्रा, इलाहाबाद, राघवेन्द्र सिंह व किशन सिंह यादव, कानपुर, एस0एस0 गहलोत गाजियाबाद एवं के0डी0 भारद्वाज, पुणे को अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सराहनीय योगदान के लिये के0के0 अस्थाना, वाराणसी मण्डल, जे0पी0 अत्री, मेरठ मण्डल, ओ0पी0 मिश्रा, लखनऊ, मण्डल को सम्मानित किया गया।