मयंक पाण्डेय सर्वाधिक अंक जुटाकर बने ओपन वर्ग के चैंपियन

12वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। मयंक पाण्डेय ने बारहवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक पांच अंक अर्जित करते हुए जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में मयंक पाण्डेय ने भौमिक को हराकर पूरे अंक जुटाए।  इसी वर्ग में मानव भट्टाचारजी ने रंजन भट्टाचार्य को मात दी। पांचवें व अंतिम राउंड के बाद मानव भट्टाचारजी साढ़े चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सौरभ पाल को चार अंक के साथ तीसरा, कमलेश कुमार केसरवानी को साढ़े तीन अंक के साथ चौथा व रंजन भट्टाचार्य को तीन अंक के साथ पांचवां स्थान मिला।
अंडर-10 आयु वर्ग में लामार्टिनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी सर्वाधिक चार अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल श्रीवास्तव व वैभव दुबे के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाइब्रेक स्कोर के चलते उज्जवल दूसरे व वैभव दुबे तीसरे स्थान पर रहे।  अंडर-14 आयु वर्ग में विश्वनाथ अकादमी के अनंत कुमार तिवारी व द मिलेनियम स्कूल के तेजस्व सिंह के समान साढ़े तीन-साढे़ तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अनंत कुमार तिवारी को पहला व तेजस्व को दूसरा स्थान मिला। शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम सर्वाधिक चार अंक के साथ पहले स्थान पर रही। सेक्रेड हार्ट स्कूल के भौमिक पाण्डेय साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे व सेंट फ्रांसिस कॉलेज के टी.कृष्णा तेजस तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com