लखनऊ। उत्तरप्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले कार्यकारिणी के सदस्यों ने पहली मीटिंग की और सदस्यों के प्राथमिकता के मुद्दे तय किये। उसके बाद कार्यकारिणी ने आयुक्त राज्य कर डॉ नितिन बंसल से शिष्टाचार भेंट की जिसमें महिला अधिकारियों के कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद कार्यकारिणी ने अपर आयुक्त राज्य कर धनंजय शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की । बाद में कार्यकारिणी के अध्यक्ष दिव्येन्द्र शेखर गौतम और महासचिव सुशील गौतम ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की।
उधर मीराबाई मार्ग कार्यलय में नवगठित कार्यकारिणी ने अपनी पहली बैठक में कुछ प्राथमिकता के मुद्दे तय किये जिनमे राज्य कर अधिकारी की 3 साल की सेवा पर 1 साल का वरीयता लाभ देते हुए शीघ्र कैडर प्रबंधन , ए सी पी के समस्त मामलों का शीघ्र निस्तारण, दाम्पत्य और गंभीर बीमारी के मामलों को शामिल करते हुए स्थानान्तरण और पोस्टिंग किये जाने पर विमर्श हुआ ।कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष दिव्येन्द्र शेखर गौतम, महासचिव सुशील गौतम, उपाध्यक्ष अनुपम सरोज सिंह और हरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव भास्कर सिंह और राम अचल यादव और कोषाध्यक्ष गौरव राजपूत शामिल रहे ।